Team India fielding coach R Sridhar heaped praise on Pant and termed him as one of the most fearless cricketers going around. Sridhar said on the Cricket Connected Show on Star Sports, "There have been occasions on this tour where he sacrificed his batting to work an extra half an hour or one hour on his wicketkeeping.
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ और आलोचना तो खूब सुनी, पढ़ी और देखी होगी आपने, लेकिन टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का अंदाज सबसे निराला है। एक शो के दौरान जो बातें पंत के बारे में कहीं वह अक्सर फैंस के बीच कही जाती होंगी। अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कह दिया हो तो बता दें कि श्रीधर ने पंत को महान पैकेज तो बताया ही साथ ही खूबियां और खामियां भी गिना दी।
#RSridhar #RishabhPant #INDvsENG